प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में आज 'बेटी बचाओ' मुहिम शुरू करने वाले हैं. इसी हरियाणा में एक बीजेपी विधायक पर महिला से रेप का केस दर्ज किया गया है.
गुड़गांव से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी जानने वाली एक महिला उसे बहाने से फरीदाबाद के एक होटल में ले गई थी. वहां नशीला ड्रिंक पिलाकर उससे रेप किया गया. घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है. बॉलीवुड की इन हस्तियों पर लगे रेप जैसे संगीन आरोप...
पीड़ित महिला के मुताबिक, उसकी जानने वाली महिला ने उसे बताया कि होटल में कोई उससे मिलने आ रहा है. इसके बाद में वहां कथित रूप से गुड़गांव के बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल पहुंचे और महिला से रेप किया. आरोपी ने अगले दिन 4 जनवरी को संदीप नाम के शख्स के साथ गाड़ी से उसे उसके घर तिलक नगर भिजवाया. आरोप है कि संदीप ने भी उसके घर में उसके साथ रेप किया.
पीड़िता का कहना है कि उमेश अग्रवाल ने उन्हें दो बार फोन कर धमकाया और कहा कि घटना की शिकायत पुलिस में करने पर बुरा अंजाम होगा.