रेप की बढ़ती घटनाओं पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं. काफी वक्त के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन उठाकरके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में रेप की घटनाएं बढ़ी नहीं है. पहले भी रेप होते थे आज भी होते हैं. लेकिन यह चिंता का विषय है. सीएम के बयान की कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विरोध किया है.
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि महिला विरोधी बयान पर हरियाणा के सीएम को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
महिला विरोधी-खट्टर सरकार,
करे बेटियों का तिरस्कार!
हरियाणा के CM खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी-
Advertisement“रेप की अधिकतम घटनाएं उनके साथ होती हैं जो लड़कों के साथ उठती-बैठती व घूमती-फिरती हैं”
बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक!
माफ़ी माँगे CM pic.twitter.com/7y0UZeZWVn
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 17, 2018
सीएम खट्टर ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता ये है कि ये रेप और छेड़ाछाड़ की जो घटनाएं हैं. 80 से 90 फीसदी जानकारों के बीच में होती हैं. काफी वक्त के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन उठाकरके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया.
मनोहर लाल इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. सीएम चुने जाने से पहले ही उन्होंने कहा था कि अगर कोई लड़की शालीन दिखने वाले कपड़े पहनती है तो कोई लड़का उसे गलत ढंग से नहीं देखेगा.
यही नहीं, जब उनसे लड़कियों और लड़कों की आजादी के विकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आप आजादी चाहते हैं तो फिर नंगे क्यों नहीं घूमते. स्वतंत्रता सीमित होनी चाहिए. छोटे-छोटे कपड़ों पर पश्चिम का प्रभाव है. हमारे देश की परंपरा में लड़कियों से शालीन कपड़े पहनने के लिए कहा गया है.'