आस्था के नाम आंखों पर अंधविश्वास की पट्टी लगा अय्याशी का खेल खेलने वाले एक बाबा का खौफनाक सच सामने आया है. पहाड़ की वादियों के बीच महलनुमा आश्रम बनाए यह बाबा कई वर्षों से अपनी मासूम शिष्या को हवस का शिकार बनाता रहा. जब दरिंदगी की इतंहा हो गई, तो शिष्या ने पुलिस से अपनी आपबीती बताई. इसके बाद बलात्कारी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के घामडौज गांव में विष्णु चेतन्य नामक एक बाबा का आश्रम है. इसी गांव में यूपी का एक परिवार किराए पर रहता है. इसी परिवार की एक नाबालिग लड़की आश्रम में आती-जाती रहती थी. अपने जाल में फंसा कर बाबा उसका शारीरिक शोषण करने लगा. यह सिलसिला डेढ़ साल तक चलता रहा.
पीड़िता के मुताबिक, उसने कई बार इसकी शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन बाबा ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मुंह बंद करा दिया. दरिंदगी से तंग आकर लड़की ने आखिरकार शुक्रवार को पुलिस के सामने अपना मुंह खोल दिया. लड़की की शिकायत पर आरोपी बाबा विष्णु चेतन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अगले पेज पर क्लिक करके पढ़ें: कैसी थी बाबा की आलीशान जिंदगी{mospagebreak}
आलीशान जिंदगी जी रहा था बाबा
मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला यह बाबा आलिशान जिन्दगी जी रहा था. उसके महंगी मोटरसाइकिल और कारों का काफिला है. महलनुमा आश्रम में बने उसके कमरे में ऐशो-आराम की तमाम चीजें मौजूद है. उसका कमरा किसी होटल के वीआइपी श्यूट से कम नहीं है. इसके पाखंड का यह खेल कई वर्षों से चल रहा था.
आस्था के नाम अय्याशी का खेल
एसीपी राजेश कुमार के मुताबिक, पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद आश्रम की तलाशी और बाबा से कड़ी पूछताछ के बाद उसके पाखंड का भंडाफोड़ हो सका है. कुछ चुनिंदा लोग भगवा परिधान धारण कर आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सीखाने के लिए लोगों को जागरुक होना होगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.