हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अंबाला से पार्टी सांसद रतनलाल कटारिया का निधन हो गया है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कटारिया काफी समय से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट थे. बुधवार को ही उनसे मिलने के लिए हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देव अस्पताल पहुंचे थे और उनका हाल-चाल जाना था. उनके निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है.
उनकी पत्नी बंटो कटारिया ने दिवंगत सांसद के Twitter हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया, 'आप सभी को बहुत दुःखी ह्रदय से सूचित किया जाता है कि मेरे जीवन का आधार व् पग पग पर साथ चलने वाले मेरे जीवन के साथी रतनलाल कटारिया जी प्रभु के श्री चरणों में लीन हो गए हैं. मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करती हूँ.'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है. समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज़ उठाई. उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें. ॐ शांति !'
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हंसते हंसते रूला गये श्री रतन लाल कटारिया, हंसमुख स्वभाव उनके व्यक्तित्व में सबसे उपर था, ग़रीबी से उठकर केंद्रीय मंत्री तक पहुँचे,बहुत जल्दी हमारे बीच से चले गये, जनसेवा, विनम्र मित्रवत् स्वभाव उनकी पूँजी थी,उनका घर bjp का घर है, दशकों तक उनके साथ काम करने का मौक़ा मिला, उनका जाना, देश, प्रदेश, व भाजपा एवं मेरी निजी क्षति है । भावपूर्ण श्रद्धांजली.'
पांच दशक तक आरएसएस के सक्रिय सदस्य रहे रतनलाल कटारिया का जन्म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गांव में हुआ. राजनीतिज्ञ विज्ञान में मास्टर की डिग्री करने के बाद उन्होंने एलएलबी भी की. 1985 में रादौर से विधाय चुने गए. 2000 से 2003 तक पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने जिम्मेदारी निभाई थी. वह तीन बार (1999, 2014 और 2019) लोकसभा के सांसद चुने गए और मोदी सरकार में जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री भी रहे.