कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने सोमवार को देश का 66वां गणतंत्र दिवस मनाया. दोनों राज्यों और उनके विभिन्न जिला मुख्यालयों और संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वालों में पुलिस दल, होम गार्ड और एनसीसी शामिल थे.
क्षेत्र के ज्यादातर स्थानों पर बादल घिरे रहने के बीच आयोजित परेड में स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और राज्य के विकास को दर्शाने वाली कई झांकियां प्रस्तुत की गईं. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने करनाल में राष्ट्र ध्वज फहराया. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा में उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने क्रमश: मोहाली और कैथल में सलामी ली. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जालंधर में तिरंगा फहराया.
चंडीगढ़ में प्रशासन के सलाहकार, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, विजय कुमार देव ने तिरंगा फहराया और सलामी ली. जालंधर, पटियाला, लुधियाना, बठिंडा, अमृतसर, अंबाला, गुड़गांव, करनाल, रोहतक और हिसार सहित पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि इस बीच क्षेत्र के किसी भी हिस्से से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों राज्यों और केंद्र शासित चंडीगढ़ में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
इनपुटः भाषा