हरियाणा विधान सभा ने बुधवार को विपक्ष की गैरमौजूदगी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए एक प्रस्ताव पास कर दिया. ये प्रस्ताव ओलंपिक कमेटी के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर है. हरियाणा सरकार ये प्रस्ताव केन्द्र सरकार और ओलंपिक कमिटी को भेजेगी.
प्रस्ताव को विधान सभा में पास करते समय हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंदर हूड्डा ने ओलंपिक संघ के पदाधिकारी अभय चौटाला पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा जब दागी लोग ओलिंपिक के लिए चुने जायेंगे तो उसका परिणाम क्या होगा, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.
चूंकि हरियाणा में सबसे ज्यादा पदक ओलंपिक से आते हैं. लिहाजा हरियाणा में अभय चौटाला जैसे लोगों को न चुना जाए. इससे दुनिया भर में देश की बदनामी भी होती है. इस सदस्य को ओलंपिक कमिटी की तरफ से डीरिकोग्नाइज भी किया जा चुका है.
हम चाहते हैं की दागी लोग ओलंपिक के लिए न चुने जा सकें, ये अभी इनके विवेक पर है अगर ये नहीं मानेगे तो हमारे विधायक साथी कह रहे हैं कि वो इनके खिलाफ खिलाड़ियों को लेकर रैली भी निकालेंगे.