scorecardresearch
 

हरियाणा में सरकारी कर्मचारी 58 वर्ष में ही रिटायर होंगे

हरियाणा की नई सरकार ने कांग्रेस सरकार का वह फैसला पलट दिया है जिसके चलते सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई थी. अब वहां सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र पहले की ही तरह 58 साल रहेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा की नई सरकार ने कांग्रेस सरकार का वह फैसला पलट दिया है जिसके चलते सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई थी. अब वहां सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र पहले की ही तरह 58 साल रहेगी. यह खबर एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने दी है.

Advertisement

हुड्डा सरकार ने हरियाणा के साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए यह फैसला चुनाव के पहले किया था. लेकिन नई सरकार ने इसे पलट दिया. 30 नंवबर से यह फिर से लागू हो गया है. लेकिन सरकार ने सरकारी सेवा बहाली के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 42 साल ही रहने दी है.

डीजल की कीमते बढ़ीं
नई सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं. अब हरियाणा में डीजल की कीमतें बढ़कर 53.19 रुपये हो गई हैं जबकि पहले यह 52.10 रुपये प्रति लीटर थी. इससे राज्य सरकार को 737 करोड़ रुपये सालाना का फायदा होगा.

Advertisement
Advertisement