scorecardresearch
 

रेवाड़ी: ऑटो चालक की बेटी ने किया NDA क्वालिफाई, लेफ्टिनेंट बन गांव लौटी, पिता के छलके आंसू

रेवाड़ी के गांव सुलखा की बेटी जिया ने एनडीए क्वालिफाई कर लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया. जिया ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और परिवार के सपोर्ट से यह मुकाम हासिल किया. जिया के पिता एक ऑटो चालक हैं और बेटी की कामयाबी से बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट बनकर गांव लौटी जिया
लेफ्टिनेंट बनकर गांव लौटी जिया

हरियाणा के रेवाड़ी  में रहने वाली बेटी ने कमाल कर दिया. अपनी मेहनत और लगन से एनडीए क्वालिफाई कर लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया. जिया के पिता मोहनलाल एक ऑटो चालक हैं. उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर उसे गले लगाया और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. जिया जिले के गांव सुलखा की रहने वाली हैं. 

Advertisement

जिया ने बताया कि उन्होंने 12वीं के दौरान ही एनडीए में जाने का सपना देखा था. चार-पांच महीने की कोचिंग और कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने रिटन एग्जाम क्वालिफाई किया और फिर एसएसबी परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया. जिया ने कहा कि परिवार से मिले सपोर्ट और उनके पिता की मेहनत की वजह से ही यह संभव हो पाया.

ऑटो ड्राइवर की बेटी ने किया एनडीए क्वालिफाई

जिया की बहन पारुल ने कहा कि जिया दिन-रात पढ़ाई करती थीं और उनकी सफलता पूरे परिवार के लिए प्रेरणा है. पारुल का सपना है कि वह भी कड़ी मेहनत कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करें.

लेफ्टिनेंट बनकर गांव लौटी बेटी

इसके अलावा जिया के दादा और गांव के पूर्व सरपंच होशियार सिंह ने बताया कि जिया ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और गुरुग्राम में छह महीने कोचिंग ली. साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह समान अवसर देना चाहिए ताकि वो भी परिवार, गांव और देश का नाम रोशन कर सकें. जिया की सफलता पर गांववालों ने उसका स्वागत किया और यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का पल बन गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement