scorecardresearch
 

Haryana: रेवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी से कुछ दूर दुकानों के चटकाए ताले

Rewari News: दुकानदारों का कहना है कि रोजमर्रा की तरह वह सोमवार शाम दुकान बंद करके गए थे. आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

Advertisement
X
दुकान में चोरी के लिए घुसते चोर.
दुकान में चोरी के लिए घुसते चोर.

Haryana News: रेवाड़ी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर ही 6 दुकानों के ताले चटका दिए. देर रात चोरों ने नई वाली चौक स्थित सभी दुकानों के ताले तोड़े और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

शहर के नई वाली चौक स्थित देर रात चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें तकरीबन 6 लोग घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. एक साथ इतनी दुकानों पर वारदात को अंजाम देना पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान है. आखिर पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर बेखौफ चोर घटना को अंजाम दे देते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है.
 
 दुकानदारों का कहना है कि रोजमर्रा की तरह वह सोमवार शाम दुकान बंद करके गए थे. आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. 

Advertisement

अभी तक दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन दुकानदारों का कहना है कि यहां रात्रि में कोई पुलिस गश्त नहीं होता है. चोरी की इस घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासन है. प्रशासन की लापरवाही के चलते ही यह वारदात हुई है.

फिलहाल पुलिस कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है. बहरहाल देखना होगा कि आखिर कब तक शासन और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा. 

(रिपोर्ट:- देशराज चौहान)

 

Advertisement
Advertisement