दिल्ली से सटे गुड़गांव में रोडरेज का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कार में सवार 4 युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के आरएसओ की जमकर की पिटाई की है.
ट्रैफिक पुलिस का आरएसओ अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर जा रहा है. इस दौरान सेक्टर-17 के पास उसकी बाइक एक कार से टकरा गई. कहासुनी के बाद कार में सवार चार युवकों ने आरएसओ की पिटाई कर दी.
इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के आरएसओ के अलावा रोड सेफ्टी ऑफिसर मोहित के सिर में भी चोट आई है. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.