हरियाणा के रोहतक के गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक में हथियार बंद चार बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बैंक में घुसकर बदमाशों ने 3 मिनट में साढ़े 6 लाख रुपए के करीब गन प्वाइंट पर उड़ा ले गए. सूचना पर पहुंची अकबरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बैंक बंद करते समय घुसे थे बदमाश
रोहतक के डीएसपी रजनीश कुमार ने बताया कि गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक में कर्मचारी मौजूद थे. शाम को बैंक बंद करने की तैयारी चल रही थी. दिन भर में करीब साढ़े 6 लाख रुपए कैश इकट्ठा हुआ था. इसी दौरान चार बदमाश एक बाइक और एक स्कूटी पर शाम 4 बजकर 57 मिनट पर हथियारों के साथ बैंक में घुसे. तीन के पास पिस्टल थी एक के हाथ में बैग था.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, 12 राउंड फायरिंग में दो को लगी गोली
बैंक के अंदर घुसते ही बदमाशों ने शटर बंद कर लिया और बैंक मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल तान दी. जिससे बैंक के अंदर मौजूद सभी कर्मचारी डर गए. इसके बाद बदमाशों ने सभी को डराया धमकाया और करीब साढ़े छ लाख रुपए लेकर फरार हो गए.
पुलिस पहचान के लिए कर रही है सीसीटीवी की जांच
बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद बैंक कर्मचारियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है.
लूट के समय बैंक में मौजूद चपरासी बलजीत ने बताया पांच बजे के करीब चार बदमाश बैंक में पिस्तौल लेकर घुसे और उन्होंने बैंक का शटर बंद कर दिया. इसके बाद बैंक मैनेजर को पिस्तौल सटाकर पैसे लेकर फरार हो गए. इस घटना से बैंक के कर्मचारियों में दहशत फैल गई है.