scorecardresearch
 

भतीजे का दोस्त बनकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ठगी, लगाया 8 लाख रुपये का चूना

हरियाणा के रोहतक जिले में सेना और हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने भतीजे का दोस्त बनकर उन्हें शिकार बनाया. पुलिस ने मामला दर्ज बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया है. साथ ही लोगों से अपील है कि इस तरह की कॉल करने वालों पर भरोसा न करें.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

हरियाणा में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों को शिकार बनाने के लिए ठग नए-नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में रोहतक जिले के भलंब गांव में सेना और हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड महेंद्र सिंह से आठ लाख रुपये की ठगी की है. हैरानी वाली बात ये है कि साइबर ठगों ने पीड़ित के भतीजे का दोस्त बनकर उसे अपना शिकार बनाया. 

Advertisement

दरअसल, महेंद्र सिंह का भतीजा कनाडा में रहता है. साइबर ठगों ने उसका दोस्त बनकर महेंद्र को व्हाट्सएप कॉल की. कहा कि वो भी कनाडा में रहता है. उसे किसी को दस लाख रुपये देने हैं. इसलिए वो (ठग) उनके खाते में पैसे भेज रहा है. इसमें से आठ लाख रुपये आप उसे भेज देना और बचे दो लाख रख लेना. 

'आप बताए गए शख्स को आठ लाख रुपये भेज दो'

इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप पर पैसे ट्रांसफर होने का भर्जी एसएमएस भेजा. इसके बाद एक और ठग ने बैंककर्मी बनकर कॉल की और कहा कि आपके खाते में पैसे आ चुके हैं. आप बताए गए शख्स को आठ लाख रुपये भेज दो. साइबर ठगों की बातो में आकर उन्होंने आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

'सचेत रहें, इस तरह की कॉल करने वालों पर भरोसा न करें'

Advertisement

इसके बाद ठगी का अहसास होने पर उन्होंने रोहतक साइबर थाने में शिकायत की. जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साइबर थाना इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि साइबर क्राइम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया है. लोगों से अपील है कि सचेत रहें, इस तरह की कॉल करने वालों पर भरोसा न करें.

(इनपुट - सुरेंद्र सिंह).

 

Advertisement
Advertisement