वैसे तो हरियाणा में महिलाओं से छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले हर रोज सुनने को मिलते हैं, पर ताजा मामला ज्यादा चिंताजनक है. इस बार शरारती तत्वों ने महिला पुलिस के महिला हेल्पलाइन नंबर पर ही अश्लील सामग्री भेज दी.
पुलिस ने रोहतक जिला पुलिस महिला हेल्पलाइन नंबर पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजने का केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, महिला सेल की तरफ से शिकायत मिली है कि महिला हेल्पलाइन नंबर 08571851991 पर किसी ने अश्लील फोटो व वीडियो भेजे हैं.
सिविल पुलिस स्टेशन में रोहतक महिला सेल की एक पुलिस अधिकारी सोनिया ने शिकायत की कि सहायता के लिए दिए गए AhatsApp नंबर 08571851991 पर 09876172293 से अश्लील फोटो व वीडियो भेजे गए हैं. नंबर एक ग्रुप से जुड़ा है, जो कि पंजाब के मनसा के रहने वाले नरेश का है. इस ग्रुप में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के लोग शामिल हैं.
इस मामले में आईपीसी की धारा 354डी व 66ए के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेज दी गई है.
गौरतलब है कि रोहतक पुलिस ने एक सप्ताह पहले ही छेड़छाड़ और उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था.