scorecardresearch
 

रोहतक पुलिस ने हमशक्‍ल होने के चलते रेप के मामले में दूसरे शख्‍स को भेजा जेल

हरियाणा में रोहतक पुलिस ने हमशक्ल होने के चलते एक शख्स को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया. बाद में जांच में पता चला कि वह शख्स निर्दोष है और अभी जेल में बंद है. पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
निर्दोष फंसा सुरेश
निर्दोष फंसा सुरेश

हरियाणा में रोहतक पुलिस ने हमशक्ल होने के चलते एक शख्स को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया. बाद में जांच में पता चला कि वह शख्स निर्दोष है और अभी जेल में बंद है. पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की लापरवाही के चलते निर्दोष शख्स को जेल जाना पड़ा लेकिन पुलिस अपनी गलती नहीं मान रही है. बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर निर्दोष फंसे सुरेश को रिहा कराया.

Advertisement

रोहतक जिले के गांव बलियाणा में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि जब वह मायके से सुसराल आ रही थी तो रास्ते में टैक्सी चालक ने सुनसान इलाके में ले जा कर चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. महिला ने आरोपी टैक्सी चालक का जो हुलिया पुलिस को बताया, उसके आधार पर टैक्सी चालक सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीते 11 मई को पुलिस ने सुरेश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया लेकिन गिरफ्तारी के भी बाद भी महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले के फोन आने लगे. उसे दोबारा अपने पास आने की बात करने लगा. महिला ने परिजनों को इस बारे बताया तो इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने फोन के आधार पर दुष्कर्म के आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

सुरेश सोनीपत जिले के गांव अवासपुर का रहने वाला है. जबकि असली आरोपी अजय जो उसी का हमशक्ल था, रोहतक जिले के गोपालपुर का निवासी है.

Advertisement
Advertisement