scorecardresearch
 

रोहतक की बहनों ने CBI के सवालों को बताया आपत्तिजनक, पॉलीग्राफ टेस्ट से नाराज

रोहतक की 'मर्दानी' बहनें पूजा और आरती एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों ने CBI लैब में पुरुष अधिकारियों द्वारा पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आपत्ति‍जनक सवाल किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनसे अधि‍कारियों ने बेढ़ंगे सवाल किए जो आपत्तिजनक हैं.

Advertisement
X
पूजा और आरती की फाइल फोटो
पूजा और आरती की फाइल फोटो

रोहतक की 'मर्दानी' बहनें पूजा और आरती एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों ने CBI लैब में पुरुष अधिकारियों द्वारा पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आपत्ति‍जनक सवाल किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनसे अधि‍कारियों ने बेढंगे सवाल किए जो आपत्तिजनक हैं.

Advertisement

बीते दिनों चलती बस में छेड़छाड़ मामले से चर्चा में आई दोनों बहनों का 22 दिसंबर को सीबीआई लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ है. बुधवार को दोनों बहनों ने अपने वकील के साथ जिला पुलिस अधिक्षक से मुलाकात की और नाराजगी जाहिर की. दोनों बहनों ने बताया कि टेस्ट के दौरान सीबीआई लैब में पुरुष अधिकारियों ने उनसे कई सवाल किए. एक सवाल के तौर पर उनसे पूछा गया, 'तुम्हारे कितने लवर्स हैं? अब तक कितनों को अपने जाल में फंसाया है?' पूजा और आरती का कहना है कि सवाल-जवाब के दौरान दोनों को बहुत ही तनाव में लाया गया था.

गौरतलब है कि नवंबर महीने में दोनों बहनों के साथ चलती बस में छेड़छाड़ हुई थी, जिसके बाद दोनों बहनों ने बस में ही तीनों आरोपी कुलदीप, मोहित और दीपक की पिटाई कर दी थी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद दोनों को पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा हो गई थी, लेकिन बाद में दोनों बहनों के एक के बाद एक दूसरे ऐसे ही वीडियो आने के बाद मामला पेचीदा हो गया और सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया.

Advertisement
Advertisement