रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की हत्या का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है, तो रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं. आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार पुलिस हिरासत में है, अब बस के ड्राइवर का कहना है कि पुलिस के दबाव में आकर उसने चाकू को बस की टूल किट का हिस्सा बताया.
मेल टुडे से बात करते हुए बस ड्राइवर सौरभ राघव ने कहा कि क्योंकि मैं उसी बस का ड्राइवर हूं इसलिए मेरे से भी पूछताछ हुई. पुलिस वालों और स्कूल प्रबंधन के लोगों ने मुझपर दबाव बनाया कि चाकू के स्कूल टूल किट में शामिल होने की बात कबूलने को कहा.
राघव ने कहा कि उन्होंने मुझे पकड़ा और उसके बाद लगातार ऐसा कहलवाने की कोशिश करते रहे, लेकिन मैंने मना किया. घटना के बारे में राघव ने कहा कि प्रिंसिपल, तीन शिक्षक, स्कूल प्रंबधन के लोगों के साथ पुलिस वाले भी मौजूद थे. सिविल वर्दी में एक पुलिस वाले ने मुझे धमकी दी अगर मैं ऐसा नहीं बोलूंगा तो मेरे पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जाएगा. राघव ने बताया कि घटना के एक दिन पहले ही मैंने टूल किट चैक की थी, और मुझे पता है कि चाकू उसका हिस्सा नहीं था.
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अभिभावक
आपको बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या करने वाले दोषियों को पकड़ने के लिए जिस तरह की कार्रवाई हो रही है, उससे प्रद्युम्न के पिता संतुष्ट नहीं हैं. प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सवाल उठाया है कि आखिर पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ क्यों नहीं हो रही है. प्रबंधन से पूछताछ के लिए प्रद्युम्न के पिता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं.