scorecardresearch
 

नूंह में जिस होटल से हुई पत्थरबाजी, बुलडोजर ने किया जमींदोज, अब तक 600 से ज्यादा निर्माण ध्वस्त

हरियाणा के नूंह में हिंसा थमने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में है. 31 जुलाई को नूंह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरुआत हुई थी. सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने उस होटल को भी जमींदोज कर दिया, जिससे पत्थरबाजी की गई थी. अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
नूंह में सहारा फैमिली रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया गया है.
नूंह में सहारा फैमिली रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया गया है.

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकारी एजेंसियों ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है. उनकी अवैध संपत्तियों को भी ढहाया जा रहा है. इसके साथ ही उन जगहों का भी पता लगाया जा रहा है, जहां से पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं हैं. शनिवार को प्रशासन ने हिंसा के दौरान जिस होटल से पत्थरबाजी हुई थी, उसको बुलडोजर से ढहा दिया है.  अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं. पूरे हरियाणा में करीब 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं. करीब 216 गिरफ्तारियां हुई हैं और 83 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

हरियाणा के अधिकारियों ने शनिवार को हिंसा प्रभावित नूंह जिले में तीसरे दिन भी अवैध निर्माण को गिराने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं. उनमें से कुछ संपत्ति उन लोगों की भी थी, जो कथित तौर पर हाल की झड़पों में शामिल थे.

जिन दुकानों-घरों से पथराव हुआ, वो भी गिराए

शनिवार को नूंह के सहारा फैमिली रेस्टोरेंट को भी जमींदोज किया गया है. 31 जुलाई को नूंह हिंसा के कुछ वीडियो और फुटेज सामने आए हैं. आरोप है कि उन फुटेज में देखा गया कि मेडिकल चौक पर स्थित इसी रेस्टोरेंट की छत से शोभायात्रा पर पत्थरबाजी शुरू हुई थी. यहीं से नूंह में विवाद की शुरुआत हुई थी. रेस्टोरेंट के तीनों फ्लोर से भी पत्थर बरसाए गए थे. रेस्टोरेंट के आसपास की बिल्डिंग और दुकानों की छतों से भी पथराव हुआ था. पुलिस बल और श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया था. प्रशासन ने ऐसी बिल्डिंग और दुकानों को भी ध्वस्त किया है.

Advertisement

नूंह

'2016 से दिया जा रहा है नोटिस'

शनिवार को प्रशासन की टीम सहारा फैमिली रेस्टोरेंट के बाहर दो बुलडोजर लेकर पहुंची. सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर को तोड़ा गया. नीचे का हिस्सा पूरी तरह गिरा दिया गया है. ऊपरी हिस्से को गिराने के लिए बड़ी मशीनों को लाया जा रहा है. पूरे रेस्टोरेंट को मलबे में तब्दील करने की तैयारी है. प्रशासन का कहना है कि इन बिल्डिंग के मालिकों को 2016 से नोटिस दिया जा रहा है. लेकिन, जवाब नहीं दिया जा रहा था. नूंह हिंसा के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आया है. बाजार से लेकर अन्य इलाकों में कार्रवाई की जा रही है.

सुनियोजित था नूंह में साइबर थाने पर हमला, फ्रॉड के सबूत मिटाना चाहते थे उपद्रवी, पुलिस ने साजिश से हटाया पर्दा

इंस्पेक्टर का दावा, हिंसा की जानकारी दी थी

वहीं, हरियाणा के सीआईडी ​​के एक इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंस्पेक्टर ने दावा किया है कि उन्होंने समय रहते हिंसा की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दे दी थी. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने इस वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. 

'नहीं बिगड़ने दिया जाएगा माहौल'

एडीजीपी ममता सिंह ने नूंह हिंसा जांच पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं. मैं उन लोगों को चेतावनी देती हूं जो माहौल बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें पोस्ट कर रहे हैं. उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. पूरे हरियाणा में लगभग 104 मामले दर्ज किए गए हैं. लगभग 216 गिरफ्तारियां की गई हैं.

Advertisement

नूंह

नूंह में कर्फ्यू में ढील, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

नए पुलिस अधीक्षक पी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जायेगा. नूंह पुलिस ने शांति सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी उपखंड स्तरों पर फ्लैग मार्च निकाला गया है. दंगा-रोधी पुलिस को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. नूंह के जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गता ने कहा कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. रविवार को भी कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. लोग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जरूरी सामान खरीद सकते हैं.

हरियाणा: नूंह में हिंसा के बाद फिर गरजा बुलडोजर, खाली कराए जा रहे कब्जे, तोड़ी गईं दुकानें

अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहर मेडिकल कॉलेज के आसपास की 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. डीएम ने कहा, अवैध निर्माण और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई चलती रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा, ये अवैध निर्माण थे. तोड़े गए निर्माणों के मालिकों को पहले ही नोटिस दिए गए थे. ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कुछ अवैध निर्माण के मालिक भी शामिल थे. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

शनिवार को यहां की गई कार्रवाई

शनिवार को जिले में नल्हड़ मंदिर क्षेत्र के अलावा पिनगवां, गांव बिसरू, गांव बीवा, नांगल मुबारिकपुर, पलड़ा शाहपुरी, अगोन, सहारा होटल के पास का क्षेत्र, अड़बर चौक, नल्हड़ रोड, तिरंगा चौक और कई अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. डीएम ने एक बयान में कहा, इसी तरह, ताउरू उपखंड क्षेत्र के तेहसोला गांव में 24 अस्थायी और 1 स्थायी स्ट्रक्चर को हटाया गया है.

गुरुग्राम में हालात शांतिपूर्ण

वहीं, गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने यहां सेक्टर 58 और 70 के पास लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा, यहां स्थिति अब शांतिपूर्ण है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जिले में विभिन्न स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें तैनात की गई हैं. हरियाणा पुलिस असामाजिक गतिविधियों में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Nuh Violence: नूंह में अब 8 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, राजस्थान से 8 आरोपी गिरफ्तार

'रोहतक में पथराव की सूचना'

इस बीच, शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हरियाणा के रोहतक जिले में एक मौलवी ने मस्जिद के गेट पर पथराव की शिकायत दर्ज कराई. रोहतक की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण पुलिसबल के साथ शुक्रवार रात घटनास्थल पर पहुंचीं. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. हिंसा भड़काने में शामिल पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

'हिंसा भड़काने वालों पर लिया जाएगा एक्शन'
उन्होंने आगे कहा, विफलता क्या रही, यह जांच का विषय है. मैं इसे पहले दिन से कह रहा हूं और मैं इसे फिर से कहूंगा. चाहे वह कोई भी राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता या अधिकारी हो, जिसकी भी कमी पाई गई या जिसने हिंसा भड़काई, उसे नियमानुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. 

'क्या खट्टर सो रहे थे?'

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार पर कांग्रेस और विपक्षी दल लगातार निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, स्थानीय खुफिया इकाइयों ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि दंगे होने की संभावना है. मुख्यमंत्री खट्टर क्यों सो रहे थे? उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. हालांकि, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐसे किसी भी खुफिया इनपुट के दावों को खारिज कर दिया.

'नूंह में जान बचाने के लिए गोलियां चलाईं, पूरी करेंगे बृजमंडल यात्रा...', बोले हिंसा वाले दिन यात्रा लीड कर रहे VHP नेता

'हिंसा का पहले से नहीं था इनपुट'

नूंह में भड़की हिंसा पर विज ने शुक्रवार को कहा था, मैंने एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव), गृह और डीजीपी से पूछा है. उन्होंने कहा, पता नहीं यह (खुफिया इनपुट) किसके पास था या नहीं, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कम से कम मुझे इसके बारे में पता नहीं था. बता दें कि राज्य का आपराधिक जांच विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अधीन आता है.

Advertisement

नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा निकाली थी. जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद सांप्रदायिक झड़प में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई. बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो गए.

 

Advertisement
Advertisement