scorecardresearch
 

सोनीपत में गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या, खेत जाने के दौरान बदमाशों ने किया था हमला

हरियाणा के सोनीपत में छिछराना गांव के सरपंच राजेश उर्फ ​​राजू की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन पर उस वक्त हमला किया गया जब वो अपने खेत की तरफ जा रहे थे. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
ये सांकेतिक तस्वीर है
ये सांकेतिक तस्वीर है

हरियाणा के सोनीपत में गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांव में अज्ञात लोग सरपंच को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. घटना छिछराना गांव की है.

Advertisement

वहीं हत्या की इस वारदात को लेकर बड़ौदा के थाना प्रभारी रमेश चंदर ने बताया कि छिछराना गांव के सरपंच राजेश उर्फ ​​राजू की सोनीपत के गोहाना इलाके में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

थाना प्रभारी ने बताया कि जब पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर राजेश पर उस समय हमला किया जब वह अपने खेत की ओर जा रहे थे. बदमाश गोली मारने के बाद तुरंत मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है.

इससे पहले बीते सप्ताह हरियाणा के यमुनानगर के बिलासपुर में एक कुत्ते को पत्थर मारने पर एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था. इसके बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया. लोगों ने देखा तो तुरंत उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
 
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के बिलासपुर के गांव धर्मकोट के रहने वाले बंटी की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. बंटी के परिवार के लोगों का आरोप है कि बंटी घर आ रहा था, तभी अचानक उसके पीछे एक कुत्ता पड़ गया. जैसे ही उसने कुत्ते को पत्थर मारा तो वह पत्थर घर के दरवाजे पर जा लगा. इसके बाद वहां खड़े कुछ युवकों ने बंटी पर हमला कर दिया.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement