scorecardresearch
 

सैटेलाइट फोटोज में देखें बाबा राम रहीम की गुफा, चौंका देगा डेरे का नजारा

Advertisement
X
राम रहीम का डेरा
राम रहीम का डेरा

Advertisement

रेप केस में दोषी करार दिए गए बाबा राम रहीम को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. बता दें कि राम रहीम पर फैसले के बाद हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सेना और प्रशासन बाबा के डेरे और आश्रमों को सील करने में जुटी हुई है. राम रहीम का डेरा इतना आलीशान है कि यहां दुनिया की लगभग हर लग्जरी चीज मिलेगी. आजतक आपको सैटेलाईट इमेज के जरिए दिखा रहा है बाबा राम रहीम का डेरा.

क्या-क्या है राम रहीम के डेरे में...  

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि राम रहीम के डेरे में होटल, रिजॉर्ट, स्पा से लेकर हेल्थ क्लब जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा पानी के अंदर रेस्तरां, एंटरटेनमेंट पार्क, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप, सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, आईटी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, इंटरनेशनल स्कूल भी हैं.

Advertisement

23 एकड़ में है खेल गांव

यही नहीं, 23 एकड़ में एमएसजी खेल गांव है. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लॉन टेनिस क्ले कोर्ट व सिंथटिक कोर्ट, रोलर स्केटिंग स्टेडियम, वालीबॉल, हॉकी, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, जिम्नास्टिक, गन शूटिंग, नेटबॉल स्टेडियम आदि हैं. 

हैलीपैड से लेकर महंगी कारों के लिए गैराज...

डेरा में सौ स्क्वेयर मीटर में राम रहीम का सत्संग हॉल है. इसके अलावा आश्रम के अंदर हेलीपैड, जहां सिर्फ रामरहीम या किसी वीआईपी का हेलिकॉप्टर उतरता था. महंगी स्पोर्ट्स बाइकों के अलावा गैराज में मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, लेक्सस और टोयोटा जैसी महंगी कारें भी.

ऐसा कोई बिजनेस नहीं जो राम रहीम ने किया नहीं...

राम रहीम के बिजनेस के बारे में सुनकर हर कोई चौंक जाता है. सबसे पहले बाबा ने अपने नाम के कैलेंडर छापने का बिजनेस शुरू किया. फिर सत्संग की सीडी, तस्वीरें, लॉकेट बनाए. आज ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बचा जो राम रहीम न बनाते हों. पतंजलि की तरह राम रहीम की भी प्रोडक्ट चेन है. बाबा का कारोबार यही नहीं रुकता. उनका होटल, स्कूल, कॉलेज, मॉल के अलावा खुद का फिल्मों का बिजनेस और प्रोडक्शन स्टूडियो भी है. इसके अलावा बाबा का खुद का दैनिक अखबार, मासिक पत्रिका, चैनल भी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement