scorecardresearch
 

जींद के एक स्कूल में रेप के बाद दोबारा खुले स्कूल, हाजिरी रही कम

फरैण कलां गांव में एक स्कूली छात्रा के साथ उसके शिक्षक के रेप की शर्मनाक घटना के विरोध में पिछले लगभग एक हफ्ते से बंद स्कूल शुक्रवार को खुल गए, हालांकि स्कूल में बच्चों की हाजिरी काफी कम रही.

Advertisement
X
रेप
रेप

फरैण कलां गांव में एक स्कूली छात्रा के साथ उसके शिक्षक के रेप की शर्मनाक घटना के विरोध में पिछले लगभग एक हफ्ते से बंद स्कूल शुक्रवार को खुल गए, हालांकि स्कूल में बच्चों की हाजिरी काफी कम रही.

Advertisement

जींद के जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाद सिंह मलिक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गुरुवार सुबह स्कूल खुलने के समय बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को खुद ही स्कूल लेकर पहुंचे. गौरतलब है कि 16 मई को स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा किए गए रेप के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया था.

प्रशासन और ग्रामीणों के बीच ताला खुलवाने को लेकर एक हफ्ते तक चले गतिरोध के बाद बुधवार को दोनों पक्षों में स्कूल खोलने को लेकर सहमति होने के बाद गुरुवार को स्कूल के गेट का ताला खोला गया.

फरैण कलां सरकारी स्कूल में 612 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. स्कूल में एक सप्ताह से रेप मामले को लेकर स्कूल पर ताला लगा रहा. गुरुवार को स्कूल का ताला खुलने के बाद कक्षाएं शुरू की गईं हालांकि हाजिरी काफी कम रही.

Advertisement

स्कूल पहुंचे बच्चों के हाजिरी आंकड़ों के अनुसार पहली कक्षा में 25 बच्चों में से 13, दूसरी कक्षा में 49 बच्चों में से 38, तीसरी कक्षा में 61 बच्चों में से 31, चौथी कक्षा में 61 में से 41, पांचवीं कक्षा में 60 में से 52, छठी कक्षा में 74 में से 33, सातवीं कक्षा में 90 में 38, आठवीं कक्षा में 73 में से 42, नौवीं कक्षा में 57 में से 27 व दसवीं कक्षा में 52 में से 31 बच्चे गुरुवार को स्कूल पहुंचे. इस तरह 612 में से कुल 348 बच्चे ही स्कूल पहुंचे.

Advertisement
Advertisement