कुछ दिन पहले ही महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से छह स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन ने फौरी तौर पर स्कूल बसों की जांच और बच्चों की सुरक्षा को लेकर तय मानकों की जांच और अन्य कार्रवाई शुरू की है. वहीं दूसरी ओर फिर यमुनानगर में एक हादसे में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया और एक छात्रा की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के थानीय कमानी चौक पर स्कूली बच्चों को ले जा रही ऑटो की बाइक से टक्कर हो गई. इसके बाद ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक स्कूली बच्ची की मौत हो गई. हादसे के वक्त ऑटो में छह बच्चे सवार थे. वहीं अन्य बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.
सात साल की हिमानी की हादसे में मौत
ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद ऑटो पलटे से सात साल की हिमानी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान हिमानी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. हिमानी के अलावा भी अन्य बच्चों को चोटें आई है. पुलिस का कहना है कि संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद अलर्ट पर था प्रशासन
महेंद्रगढ़ के कनीना स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट पर था. ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि, पिछले दिनों महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में भी स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे हरियाणा में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर तमाम जिला के प्रशासनिक अधिकारी नजर रख रहें हैं. ऐसे में यह हादसा अपने आप में बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है.