scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री खट्टर का 'विज्ञान', खाप पंचायत के समर्थन में दिया ये बड़ा बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सगोत्र विवाह को विज्ञान ने भी खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, 'आज हमारे यहां खाप पंचायत को बदनाम किया गया, लेकिन खाप का एक सूत्र है जो मुझे ध्यान में आया. जो कहते हैं कि एक गांव के अंदर सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए, अब वैज्ञानिक रूप से भी सिद्ध हो गया है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए.'

Advertisement
X
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फोटो-एएनआई)
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • सगोत्र विवाह के विरोध में CM खट्टर
  • 'विज्ञान ने भी सगोत्र विवाह गलत माना'
  • खाप पंचायत का किया समर्थन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सगोत्र विवाह को विज्ञान ने भी खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, 'आज हमारे यहां खाप पंचायत को बदनाम किया गया, लेकिन खाप का एक सूत्र है जो मुझे ध्यान में आया. जो कहते हैं कि एक गांव के अंदर सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए, अब वैज्ञानिक रूप से भी सिद्ध हो गया है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए.'

सगोत्र विवाह के विरोध में खट्टर

एक कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज हमारे यहां खाप पंचायत को बदनाम किया गया. उन्होंने कहा कि खाप का एक सूत्र उन्हें ध्यान में आया है. इसके तहत एक गांव के अंदर जो कहते हैं कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए, ये तथ्य वैज्ञानिक रूप से भी साबित हुआ है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि खाप पंचायत एक गांव में और एक गोत्र में शादी करने का सख्त विरोधी रहा है. सगोत्र विवाह के खिलाफ खाप पंचायत के फैसले कई बार आपत्तिजनक और हिंसक होते हैं.

खाप के फैसलों का गैर सरकारी संगठन विरोध कर चुके हैं.  हालांकि कई बार कुछ राजनीतिक दल इसके पक्ष में बयान देते रहते हैं. हालांकि खाप पंचायत के फैसले कई बार समाज की भलाई के लिए भी होते हैं. हरियाणा के सांगवान की खाप पंचायत तब सुर्खियों में आ गई थी जब खुले में शराब पीने और डीजे बजाने पर रोक लगाई थी. इतना ही नहीं, इस खाप पंचायत ने शादी और अन्य कार्यक्रमों में खुलेआम फायरिंग पर भी रोक लगा दी थी. पंचायत का यह फरमान दादरी के गांव खेड़ी बूरा में सामने आया था.

Advertisement
Advertisement