scorecardresearch
 

'सीमा हैदर के बच्चों को पाकिस्तान भिजवाऊंगा, और उसे जेल...' अब होगी सीमा और गुलाम हैदर के बीच कानूनी जंग!

पाकिस्तान (Pakistan) से अपने बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों रहती है. अब सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारत में वकील ढूंढ़ लिया है. वकील मोमिन मलिक का कहना है कि सीमा और गुलाम हैदर का तलाक नहीं हुआ है. बच्चों पर गुलाम हैदर का हक है. वे सीमा को सजा दिलवाकर ही सांस लेंगे.

Advertisement
X
सीमा हैदर और गुलाम हैदर के वकील.
सीमा हैदर और गुलाम हैदर के वकील.

पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर (Ghulam Haider) के वकील मोमिन मलिक ने कहा है कि सीमा हैदर (Seema Haider) को 5 साल की जेल करवाऊंगा. इसी के साथ वकील ने गुलाम हैदर को उसके बच्चे वापस दिलवाने की भी बात कही है. मोमिन मलिक हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. वे पाकिस्तान के गुलाम हैदर के वकील हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वे सीमा हैदर (Seema Haider) को सजा दिलवाकर ही सांस लेंगे. एडवोकेट मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा को जल्द 5 साल की जेल होगी. सीमा ने बिना तलाक दिए सचिन से शादी की, जो कि गैरकानूनी है. बच्चों को पिता गुलाम हैदर की कस्टडी दिलाऊंगा. मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा और गुलाम हैदर के बच्चों पर पिता का हक है. इसलिए बच्चों की कस्टडी गुलाम को ही मिलनी चाहिए.

यहां देखें वीडियो

सचिन पर आरोप- बच्चों का जबरन करा रहे धर्मांतरण

गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सचिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीमा और सचिन बेशक कुछ भी करें, लेकिन बच्चों का धर्मांतरण क्यों कराया गया. बच्चे तो अभी कुछ भी नहीं जानते. सीमा को सीमा मीणा कहे जाने पर वकील मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा को मीणा नहीं, सीमा हैदर ही कहें. मोमिन मलिक ने अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्ला के सवाल पर कहा कि किसी को हक नहीं है कि बिना तलाक के दूसरी शादी करे, वो चाहे अंजू हो या सीमा हैदर.

Advertisement

सोशल मीडिया से हो रही सीमा की कमाई, वकील ने कही ये बात

सोशल मीडिया से हो रही सीमा हैदर की कमाई को लेकर मोमिन मलिक ने कहा कि ये गैरकानूनी है. वकील मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा हैदर आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. काफी पैसे भी कमा रही है, जो कि कानूनी रूप से गलत है, ये सब बंद करवाऊंगा.

पबजी गेम से मिले थे सीमा-सचिन, बीते साल भारत आई थीं सीमा

बता दें कि बीते साल पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास नेपाल के रास्ते भारत आ गई थीं. सीमा और सचिन ने कहा था कि वे नेपाल में मिले, जहां मंदिर में जाकर दोनों ने शादी की. सीमा और सचिन पबजी गेम (PUBG) खेलते समय एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.

रिपोर्टः प्रदीप कुमार
Live TV

Advertisement
Advertisement