scorecardresearch
 

गुड़गांव: सात दोस्तों ने 22 साल की महिला से गेस्ट हाउस में किया गैंगरेप!

गुड़गांव के सुशांत लोक इलाके में 22 साल की एक महिला से एक गेस्ट हाउस में सात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुड़गांव के सुशांत लोक इलाके में 22 साल की एक महिला से एक गेस्ट हाउस में सात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कपिल नाम के एक व्यक्ति और उसके साथियों ने बलात्कार किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह शिकायत मिली जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि वह कपिल को जानती थी और वारदात के दिन वह उससे एक बाजार में मिली थी जहां से वे गेस्ट हाउस गए थे. उसने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस में कपिल के छह परिचित कमरे में घुसे और आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.

उसने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी के पास हथियार थे. एसीपी ने बताया कि इस सिलसिले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की पहचान की कोशिश जारी है. फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement