गुडगांव के सेक्टर 29 में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने छापा मारकर चार लड़कियों समेत एक दलाल को गिरफ्तार किया है.
इस सेक्स रैकेट को गुडगांव के चकरपुर इलाके में स्थित एक पीजी में चलाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि चकरपुर के एक पीजी में सेक्स रैकेट चल रहा है. पुलिस की टीम ने जब पीजी में छापा मारा तो वहां से चार लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया.
इन लड़कियों में से दो लडकियां नेपाल की रहने वाली हैं. दो लड़कियां नाबालिग हैं. फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस ये भी देख रही है कि कहीं यह गोरखधंधा अन्य जगहों पर तो नहीं चल रहा था.