एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की ‘नौकर’ कह कर प्रदेश के मंत्री शिव चरण शर्मा विवादों में घिर गए हैं. एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में एमडीएलआर एयरलाइन्स के मालिक कांडा मुख्य आरोपी हैं.
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री शिव चरण शर्मा ने यह भी कहा कि जिस मामले में कांडा को आरोपी बनाया गया है वह मामला इतना बड़ा भी नहीं है.
बीजेपी और महिला संगठनों ने मंत्री की टिप्पणी की तीखी आलोचना करते हुए इसे ‘असंवेदनशील, अपमानजनक और शर्मनाक’ बताया. गीतिका के भाई अंकित ने मंत्री से माफी मांगने को कहा है.
कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा, ‘यह इतना बड़ा मामला भी नहीं है. कांडा ने गीतिका को गलती से नौकरी पर रख लिया था.’ उन्होंने गीतिका आत्महत्या मामले का जिक्र करते हुए यह बात कही. जेल में कैद कांडा के जन्म दिन पर 29 दिसंबर को उनके समर्थकों ने सिरसा में एक जश्न का आयोजन किया था.
जश्न में शरीक होते हुए शर्मा ने यह टिप्पणी की थी. गीतिका कांडा के मालिकाना हक वाली एमडीएलआर एयरलाइन की कर्मचारी थी हालांकि यह एयरलाइन अब बंद हो चुकी है. गौरतलब है कि 23 वर्षीय गीतिका को उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार स्थित उसके घर पर मृत हालत में पाया गया था.
उसने अपने सुसाइड नोट में कहा था कि वह कांडा और उनकी सहयोगी अरूणा चड्ढा की प्रताड़ना के चलते अपनी जीवन लीला खत्म कर रही है. अरूणा इस मामले में सह आरोपी हैं.
मंत्री ने कहा, ‘कांडा का जन्मदिन जेल में और दिल्ली में भी मनाया जा रहा है. गोपाल कांडा हमेशा हमारे बीच हैं. वह किसी बात से नहीं डरते, वह किसी से नहीं डरते.’ बाद में, शर्मा यह कह कर अपनी टिप्पणी को तवज्जो नहीं देते नजर आए कि कांडा का मामला अभी अदालत में है.
उन्होंने कहा, ‘मैं अदालत का सम्मान करता हूं और अदालत इस बारे में फैसला करेगी कि वह दोषी हैं या नहीं. यदि उन्होंने कोई अपराध किया है तो अदालत उन्हें आरोपित करेगी अन्यथा वह रिहा कर दिए जाएंगे. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. कुछ ही दिनों में जांच का नतीजा आ जाएगा.’
बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने शर्मा की निंदा करते हुए उनकी टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और चेतावनी दी कि इस तरह के असंवेदनशील बयान से लोगों का गुस्सा बढ़ जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि पार्टी शर्मा से बात करेगी क्योंकि वह उनकी टिप्पणी से अवगत नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि नेताओं को बहुत सावधानी से टिप्पणी करनी चाहिए.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ‘वह लड़की (गीतिका) को कांडा का नौकर कह कर उसका अपमान कर रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि लड़की ने आत्महत्या क्यों की.’