scorecardresearch
 

नौकरी के नाम पर दोस्तों ने ठग लिए पैसे, कर्जदारों से परेशान होकर दुकानदार ने दी जान

हरियाणा में एक दुकानदार ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने अपना एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वो कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसके दोस्त राजेश मलिक और मनजीत मलिक ने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लिया था. वीडियो में मनोज ने बताया था कि मेरे दोस्तों ने मुझे धोखा दिया और पैसे भी वापस नहीं किए.

Advertisement
X
दुकानदार ने कर्ज से परेशान होकर की खुदकुशी
दुकानदार ने कर्ज से परेशान होकर की खुदकुशी

हरियाणा के सोनीपत में नौकरी लगवाने के नाम पर दोस्तों द्वारा लिया गया पैसा वापस नहीं करने पर एक दुकानदार ने खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने वीडियो भी बनाया था जिसमें दोस्तों द्वारा धोखा दिए जाने के बाद घातक कदम उठाए जाने की उसने जानकारी दी थी.

Advertisement

दरअसल सोनीपत के राजेंद्र नगर में एक दुकानदार ने कर्जदारों से परेशान होकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. दुकानदार ने  मरने से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह अपने ही दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाता नजर आ रहा है. 

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया और शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के राजेंद्र नगर निवासी मनोज पशु चारा बेचने का काम करते थे. मनोज ने अपने घर पर ही फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. 

दुकानदार ने मरने से पहले अपना एक वीडियो बनाया है जिसमें वो कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसके दोस्त राजेश मलिक और मनजीत मलिक ने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लिया था. 

Advertisement

वीडियो में मनोज ने बताया था कि मेरे दोस्तों ने मुझे धोखा दिया है, उन्होंने पैसे नहीं लौटाए और मेरी मशीन भी बेच दी. मेरी मशीनों को अमित पहल को दिया है जबकि अमित पहल को पता था कि वो चोरी से उसे बेच रहे हैं.

वीडियो में आगे उसने कहा, मेरे मशीनों की कीमत 5 लाख थी, लेकिन इन्होंने उसे कम कीमत पर बेच दिया, मैं कर्जदारों से परेशान हो चुका हूं और इसीलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. मृतक के बेटे का कहना है कि मेरे पिता पशु चारा बेचने का काम करते थे, लेकिन उसी के दोस्तों ने धोखा दिया है और उन्हीं के कारण पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

पूरे मामले में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाने के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर में एक दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शिकायत के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement