हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के उन्हांनी गांव में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर शराब पीकर बस चल रहा था. ज्यादा नशे में होने की वजह से उसने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई. इस मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है.
इस दौरान एक घायल बच्चे ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था और वह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बस भगा रहा था. इसकी वजह से ही बस हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद घटनास्थल पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने बस हादसे की सूचना पुलिस को देने के साथ ही बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला, जो खून से लथपथ दिखे. इस बीच घटना की सूचना पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे. उन्होंने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
प्रिंसिपल और मालिक के खिलाफ दर्ज होगी FIR
मामले में रेवाड़ी के निजी अस्पताल में पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने घायल 12 छात्रों का हाल-चाल जाना. इसके बाद उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें. शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि निजी स्कूल संचालक नियमों का पालन करें. ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल और मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. बच्चों की तरह खुद भी निजी स्कूल संचालक संस्कार सीखें.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज अवकाश के दिन स्कूल खोलना गंभीर बात है. प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया है. जिला कलेक्टर मोनिका गुप्ता ने स्कूल बस हादसे को लेकर कहा कि संज्ञान में यह आया है कि छुट्टी के दिन भी स्कूल खुला था. इसकी मान्यता रद्द करने के लिए ऊपर भेज दिया गया है.
मामले की जांच के लिए बनाई कमेटी- ट्रांसपोर्ट मंत्री
मामले में हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर असीम गोयल ने कहा कि मैंने सभी उच्च अधिकारियों घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. इस मामले में जांच कमेटी बनाई गई है. हमारे DTO लेवल के अधिकारी को निर्देश दिए हैं. अगर किसी अधिकारी की भूमिका संदेह में पाएगी, तो उसे सस्पेंड किया जाएगा.
#WATCH | Five students dead, 15 injured after a private school bus meets with an accident in Mahendragarh's Kanina, in Haryana. pic.twitter.com/jhRvJo0hXg
— ANI (@ANI) April 11, 2024
कुछ दिन पहले ही हुआ था बस का चालान
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर असीम गोयल ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले इस बस का 15,500 रुपये का चालान किया था. बस के कागज पूरे नहीं थे. इस घटना में स्कूल संचालकों की सीधे-सीधे लापरवाही देखी जा रही है. मैं अभी उच्च अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं. सभी स्कूलों की वाहनों की फिटनेस की जांच होगी. इस हादसे का शिकार हुई बस का फिटनेस सर्टिफिकेट साल 2018 में खत्म हो गया था.