दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक सरकारी दफ्तर में सांप घुसने की घटना के बाद हड़कंप मच गया. ये कोई मामूली सांप नहीं बल्कि बेहद जहरीला करैत प्रजाति का सांप था जो यहां के एसडीएम दफ्तर में कुंडली जमाए बैठा था. दफ्तर में सांप होने का पता चलते ही दशहत फैल गई और इसे बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी.
दफ्तर के तमाम अधिकारी और सांप को देखकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे यहां अफरा-तफरा का माहौल हो गया. एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने कहा, ‘मैं कार्यालय में था जब मैंने बाहर चीखें और शोर सुना और लोग मेरे कार्यालय में भाग रहे थे. उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है. कुछ देर बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया'.
एसडीएम ने बताया कि स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा गया साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया जो बाद में सांप को यहां से लेकर गए. जानकारी के मुताबिक करीब 40 मिनट तक इस जहरीले सांप ने दफ्तर में बवाल मचाए रखा.
एसडीएम दफ्तर के आस-पास काफी हरियाली है, अधिकारियों का मानना है कि यह साफ इन्हीं झाड़ियों से दफ्तर में घुसा होगा. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में कैरत की प्रजाति मिलना चौंकाने वाली बात है, आमतौर पर ये सांप रात के वक्त नजर आते हैं और स्वभाव से बेहद गुस्सैल होते हैं.