रोहतक जिले के चमारिया गांव में एक बेटे ने ही अपने 80 वर्षीय पिता की सिर में किसी भारी हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या की वजह प्रॉपर्टी बताई जा रही है. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चमारिया गांव के रहने वाले 80 वर्षीय चतर सिंह का अपने बेटे सत्यवान के साथ प्रॉपर्टी को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था और बार-बार इस चीज को लेकर झगड़ा होता रहता था. आज झगड़ा इस कदर बढ़ा कि सत्यवान ने किसी भारी चीज से अपने पिता के सिर में कई बार कर दिए. इसके चलते चतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद फरार हुआ बेटा
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मौके पर पहुंचे डीएसपी विद्यानंद ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते बेटे ने ही चतर सिंह की हत्या की है. फिलहाल वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और जल्द ही आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.