scorecardresearch
 

Sonali Phogat Death: 'पीए तो छोटी मछली, असली मगरमच्छ तो कोई और है'

सोशल मीडिया स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत पर परिवार का आरोप है कि सोनाली के मर्डर के पीछे उनके पीए और पीए का दोस्त का हाथ है. इस बीच आप नेता नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट का पीए तो छोटी मछली है, अगर सही जांच हो तो बड़े मगरमच्छ भी जाल में फंस जाएंगे.

Advertisement
X
Sonali Phogat (File Photo)
Sonali Phogat (File Photo)

सोशल मीडिया स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की वजह प्राथमिक जांच में गोवा पुलिस ने हार्ट अटैक बताई थी, लेकिन सोनाली फोगाट का परिवार मर्डर बता रहा है. परिवार का आरोप है कि सोनाली के मर्डर के पीछे उनके पीए और पीए का दोस्त का हाथ है. परिवार ने सोनाली के पीए पर दुष्कर्म और सोनाली को ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

इस बीच नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच न कराने पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर सीबीआई जांच होती है तो बड़े मगरमच्छों के फंसने की उम्मीद है, इसी डर के चलते सीबीआई जांच के आदेश नहीं किए जा रहे, सोनाली फोगाट का पीए तो छोटी मछली है, अगर सही जांच हो तो बड़े मगरमच्छ भी जाल में फंस जाएंगे.

नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट ने अपने ट्वीट में जिस बात का जिक्र किया है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मौत संदिग्ध है, पीए तो एक छोटी मछली है, अगर सीबीआईजांच होती है तो बड़े मगरमच्छों के नाम निकल कर सामने आएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश क्यों नहीं कर रहे हैं? 

Advertisement

नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट तो भारतीय जनता पार्टी की नेत्री थी, जिसके परिवार को न्याय दिलवाना इनकी जिम्मेदारी बनती है और जब यह अपनी ही नेत्री को न्याय नहीं दिलवा पाएंगे तो दूसरों को किस तरीके से न्याय दिलवा पाएंगे, सीबीआई जांच से ही सच सामने आएगा, वरना सच दबा दिया जाएगा और यह मौत रहस्य बन जाएगी.

परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप

सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम बुधवार को नहीं हो सका. मंगलवार सुबह गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हुई थी. उन्हें बैचेनी की शिकायत हुई थी. अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई है. गोवा पुलिस ने प्राथमिक जांच में सोनाली की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई.

सोनाली फोगाट के परिवार ने उनके पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी. इस वजह से बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका. परिवार पोस्टमार्ट दिल्ली एम्स या जयपुर एम्स में करवाना चाहता है. परिवार का कहना कि जब तक गोवा पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती वो सोनाली का शव भी लेकर नहीं जाएंगे. सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थीं.

सोनाली के साथ उनके पीए सुधीर सांगवान और पीए का दोस्त सुखविंदर थे. परिवार ने सोनाली के पीए पर बहुत संगीन आरोप लगाए हैं. सोनाली फोगाट के भाई रिन्कु ढ़ाका ने गोवा के अंजुना थाने में 4 पेज की तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने सोनाली के यौन शोषण और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने जैसे आरोप लगाए हैं.

Advertisement

सोनाली के भाई ने शिकायत में लिखा है कि 2019 में जब सोनाली चुनाव लड़ रही थीं तो सुधीर सांगवान और सुखविंदर कार्यकर्ता के तौर पर उनके पास आए थे, धीरे-धीरे सोनाली का भरोसा हासिल कर सुधीर सांगवान उनका पीए बन गया, उसने सोनाली के घर से कुक और नौकरों को हटा दिया, वो खुद सोनाली के खाने का इंतजाम देखता था. 

सोनाली के भाई ने तहरीर में लिखा कि तीन महीने पहले सोनाली ने उन्हें बताया कि सुधीर ने उसे खाने के लिए खीर दी थी, जिसे खाने के बाद उसके हाथ पैर कांपने लगे और वो काम नहीं कर रहे थे. परिवार के मुताबिक, 22 अगस्त को भी सोनाली ने बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ मिलाकर दिया है.जिसके चलते उन्हें बैचेनी और घबराहट हो रही है

तहरीर में सोनाली के भाई ने लिखा है कि 2021 में हिसार में सोनाली के घर में चोरी हुई थी, वो सुधीर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. सोनाली को अभी इस चोरी के बारे में बता चला था...वो लौटकर सुधीर को सबक सिखाने वाली थीं. सोनाली के परिवार का आरोप है कि सोनाली के पीए पर एक बड़े नेता का हाथ है.

सोनाली की बहन का आरोप है कि 22 अगस्त को फोन पर सोनाली उन्हें कुछ बताना चाहती थीं पर किसी शख्स के आ जाने की वजह से वो बता नहीं पाईं. परिवार के मुताबिक, सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने मिलकर सोनाली फोगाट की हत्या उसकी संपत्ति हड़पने के लिए की है. इस हत्या में सुधीर और सुखविंदर के अलावा भी कई लोग शामिल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement