बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी करारा प्रहार करते हुए कहा कि सोनिया की ‘आंखों पर पट्टी पड़ी’ है. वह उन गरीबों की चीख सुन और देख नहीं पा रहीं जिन्हें हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने परेशान किया है.
हरियाणा के सोनीपत जिले की एक चुनावी रैली के दौरान शाह ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि आपकी समझ क्या है. पर क्या आप इस बात से इनकार कर सकती हैं कि हरियाणा में महिलाओं पर अत्याचार हुआ है और वे रो रही हैं ? क्या यह सच नहीं है कि किसानों की जमीनें छीन ली गईं और वे रो रहे हैं?’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘युवा भी रो रहा है क्योंकि उसे रोजगार के मौके नहीं मिल रहे. क्या यह सच नहीं है? सोनियाजी, मैं जानता हूं कि आप सच नहीं देख सकतीं क्योंकि आपकी आंखों पर पट्टी पड़ी है.’
शाह ने कहा कि जो लोग जोर से चिल्लाते हैं वे गलतबयानी करने के बजाय अपने आक्रोश को बाहर निकालने का मजबूत तरीका सुझाते हैं.
शाह ने कहा, 'सोनिया जी, आप इस दर्द को नहीं समझ सकतीं क्योंकि आप गांवों में नहीं जातीं. आप गरीब के यहां नहीं पैदा हुईं. आप दलितों के यहां नहीं जातीं. हमारे प्रधानमंत्री गरीब के बेटे हैं. वह चाय बेचकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं और गांवों के गरीबों के दुखों को समझते हैं. यदि आपको यह सब गलत लगता है तो फिर आपको और आपकी पार्टी को भगवान ही बचाए.’
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने हरियाणा में एक जनसभा के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह ‘दिखावा’ कर रहे हैं जैसे सारा काम उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही हुआ है. इस पर शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में जो गलत काम किए हैं, उनकी भरपाई करना मुश्किल है. शाह ने कहा कि बीजेपी ने देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जो बोलते हैं.