scorecardresearch
 

सोनीपत: आपसी रंजिश में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, दहशत में लोग

हरियाणा के सोनीपत जिले में आपसी रंजिश को लेकर एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
X
सोनीपत में युवक की हत्या
सोनीपत में युवक की हत्या

हरियाणा के सोनीपत के प्रगति नगर में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय युवक की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान वंश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वंश किसी महिला से मिलने वारदात स्थल पर आया था. इसी दौरान हत्यारे और वंश में विवाद हो गया. जिसके बाद वंश की हत्या कर दी गई.

Advertisement

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.  पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में कुलदीप नाम के एक शख्स ने वंश नाम के एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें: 'सजा सस्पेंड की जाए...', पत्नी के मर्डर केस में आरोपी को 11 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत

वंश के महिला साथी का पड़ोसी है अपराधी कुलदीप

जानकारी सामने आई है कि वंश महिला साथी से मिलने प्रगति नगर आया था. इसी बीच कुलदीप और उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई. दोनों के बीच पुरानी रंजिश भी पहले चल रही थी.ऐसे में कुलदीप ने गोलियों से भूनकर वंश की हत्या कर दी. कुलदीप, वंश के महिला दोस्त का पड़ोसी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बदलापुर एनकाउंटर केस: 'मर्डर' वाली याचिका वापस लेना चाहते हैं अक्षय के परिजन, जानें क्यों लिया ये फैसला

फिलहाल अभी तक कुलदीप की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement