हरियाणा के सोनीपत से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव छतैहरा में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने निक्कू नाम के युवक की हत्या के आरोप में उसके पिता रणबीर और नौकर अमन को गिरफ्तार किया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. पुलिस जांच में सामने आया कि रणबीर अपने बेटे की शराब पीने की आदत से परेशान था और इसी कारण उसने अपने नौकर को हत्या की सुपारी दी.
पुलिस के अनुसार, रणबीर ने अपने नौकर अमन को नकद और रहने की जगह देने का वादा किया, जिसके बदले अमन ने पहले निक्कू को शराब पिलाई और फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
पिता ने कराई बेटे की हत्या
इस मामले की शिकायत मृतक निक्कू के रिश्तेदार राकेश ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और पूछताछ जारी है. हत्या के इस खुलासे से हर कोई हैरान है.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
एसीपी ऋषिकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की साजिश रणबीर ने रची थी और अमन ने उसे अंजाम दिया. पुलिस अब और सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ मजबूत मामला बनाया जा सके.