scorecardresearch
 

सोनीपत में फैक्ट्री में लगी थी आग, मालिक और एक स्टाफ ने तोड़ा दम, 52 मजदूर घायल

हरियाणा के कई इंडस्ट्रियल एरिया में गर्मी के चलते फैक्ट्रियों में आग लगने की खबरें सामने आ रही है. मंगलवार को सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस आग में फैक्ट्री के मालिक और एक कर्मी की जलकर मौत हो गई. वहीं करीब 52 कर्मी झुलसकर घायल हो गए. कल जब फैक्ट्री में आग लगी थी तो बताया गया था कि ब्वायलर फटने से आग लगी है, लेकिन ब्वायलर एकदम सुरक्षित पाया गया. ऐसे में आग कैसे लगी पुलिस इसके कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

Advertisement
X
आग लगने के बाद जांच करते कर्मी
आग लगने के बाद जांच करते कर्मी

सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी नंबर 329 सांवरिया एक्सपोर्ट्स नाम की फैक्ट्री में मंगलवार को किसी कारण से आग लग गई थी. बताया जाता है कि कई सिलेंडरो समेत केमिकल ड्रम्स में ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते 52 कर्मचारी झुलस गए. फैक्ट्री में आग लगने के बाद  बचाव कार्य के लिए पहुंचे उद्योगपति राहुल जैन और एक कर्मचारी उपेंद्र सिंह की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.

Advertisement

मंगलवार को जब आग लगी थी तो यह बताया जा रहा था कि बॉयलर में ब्लास्ट हुआ है, लेकिन बॉयलर बिल्कुल सुरक्षित है और अब दमकल विभाग के सामने एक सवाल खड़ा हो रहा है कि आग कैसे लगी. मिली जानकारी के राई इंडस्ट्रियल एरिया स्थित संवारिया एक्सपोर्ट्स नाम की फैक्टरी में रबड़ की बेल्ट बनाने का काम होता है, लेकिन कल दोपहर बाद फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.

आग से झुलस कर दो लोगों की मौत
यहां कैसे आग लगी और ब्लास्ट हुआ इसका पता नहीं चल पाया है. इस आगजनी में 52 लोग झुलस गए.  साथ की फैक्ट्री मालिक राहुल जैन जो कि हादसे के बाद राहत बचाव कार्य करने पहुंचे थे. उनकी भी मौत आज इलाज के दौरान हो गई. राहुल जैन के साथ साथ उपेंद्र नाम के एक कर्मचारी ने भी दम तोड़ दिया. वहीं यह कयास लगाए जा रहे थे कि बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ, लेकिन बॉयलर बिल्कुल सुरक्षित है , वही अब एफएसएल और पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Advertisement

मामले की चल रही जांच
इस हादसे की जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि कल सवारियां एक्सपोर्ट्स नाम की फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी थी. इस हादसे में राहुल जैन और उपेंद्र नाम के दो व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई. फैक्ट्री में लगे ब्वायलर अभी तक सेफ दिखाई दे रहा है. ब्लास्ट किस कारण हुआ है. अभी जांच कर रहे हैं. दो लोगो की मौत हुई है 52 लोग आग से इंजर्ड हुए हैं. अभी एफएसएल की टीम जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement