scorecardresearch
 

फैक्ट्री में आग से 10 करोड़ का नुकसान, मालिक ने हरियाणा दमकल विभाग को ठहराया जिम्मेदार

सोनीपत की एक फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री आग का शोला बन गई और आसमान में धुएं का गुबार फैल गया. दमकल की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. लेकिन, आग भयंकर होने की वजह से दिल्ली से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में XO factory pvt ltd की तीन मंजिला फैक्ट्री रविवार दोपहर को अचानक धू-धूकर जलने लगी. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री आग का शोला बन गई और आसमान में धुएं का गुबार फैल गया. दमकल की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. लेकिन, आग भयंकर होने की वजह से दिल्ली से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया.

हरियाणा फायर सर्विस की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं लेकिन दिल्ली से आए दमकल कर्मियों को छोड़ दें तो हरियाणा का फायर सर्विस का कोई भी कर्मी यूनिफॉर्म में नहीं था. मौके पर मौजूद फायर विभाग के डिविजनल ऑफिसर राम दत्त से जब संवाददाताओं ने बात की तो उन्होंने पहले तो दलील दी कि गर्मियों में कॉल ज्यादा होती है, और अक्सर यूनिफॉर्म पर दाग लग जाता है. इसलिए दमकलकर्मी यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आए होंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि ये लापरवाही है, जो नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

फैक्ट्री मालिक रतनलाल ने बताया कि हरियाणा फायर के पास कोई भी इंतजाम नहीं है, इस आग ने पूरी फैक्ट्री को खाक कर दिया और करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि न दमकल के पास पानी था और न ही आग बुझाने के विशेष इंतजाम. फैक्ट्री मालिक ने कहा वो इनकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे. बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां इटली की मशीनों से जूतों के सोल बनाकर एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement