सोनीपत के गांव मुरथल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े कबाड़ी का काम करने वाले युवक का अपहरण हो गया. उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव मंडौरा निवासी अनीस मुरथल में अपने भाई लालू अली के साथ कबाड़ी की दुकान चलाते हैं. शनिवार शाम छह बजे वह दुकान पर थे, तभी काले रंग की क्रेटा कार में सवार 4-5 युवक वहां पहुंचे और अनीस को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए.
अनीस के भाई ने डायल-112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. आरोपियों ने अनीस को नांदनौर गांव के खेतों में ले जाकर केबल के तार से पीटा. उन्होंने अनीस पर चोरी का माल खरीदने की बात कबूल करने का दबाव बनाया. इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी.
युवक को किडनैप के बाद जमकर पीटा
इसके बाद आरोपी उन्हें फिर से कार में डालकर मुरथल की ओर ले आए और वहां छोड़ दिया. इसी दौरान पुलिस ने अनीस को खोज निकाला. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार आरोपियों में गांव भिगान निवासी मनोज, सुनील, राहुल, रितिक और गांव नांदनौर निवासी तारीफ शामिल हैं. इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जो जांच में मददगार साबित हुई. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.