हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-44 पर कुराड़ स्थित सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आए दिल्ली के युवक को लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे युवक सडक़ पर गिर गया. वहीं, इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. इस हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सोनीपत नेशनल हाइवे 44 पर सुखदेव ढाबे के सामने एक तेज रफ्तार नीली लाल बत्ती लगी तेज रफ्तार सरकारी बोलेरो आ रही होती है. इसी दौरान एक युवक सड़क पार कर रहा होता है, तभी बोलेरो उसे टक्कर मार देती है और वह नीचे गिर जाता है. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस
मृतक युवक दिल्ली के साकेत का रहने वाला था. जिसका नाम नितिन था. जानकारी के मुताबिक वह अपने साथियों के साथ मुरथल के ढाबे पर पराठे खाने आया था. लौटते वक्त वह लघुशंका के लिए रुका था और हाइवे को पार कर रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ.
इस मामले की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि सुखदेव ढाबे के सामने हादसे में युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है. मृतक युवक नितिन दिल्ली के साकेत का रहने वाला था.