हरियाणा में सोनीपत के गांव कसांडी में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के संदीप नाम के युवक की गांव के ही रहने वाले कई युवकों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. हैरानी की बात है कि आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और दहशत फैलाने की कोशिश की. जब परिजनों ने संदीप को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती करवाया तो उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. हालांकि अभी तक वारदात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कसांडी का रहने वाला संदीप एक निजी स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात था और वह कल जींद से स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था. गांव से पहले ही कुछ युवकों ने उसे रोड पर रोक लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने संदीप पर लाठी डंडों से कई वार किए. इस दौरान एक शख्स वीडियो बनाता रहा जिसे बाद में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया गया.
घटना की खबर लगने पर जब परिजनों ने उसे इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया तो वहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो पाएगा, लेकिन जिस तरह से आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल किया है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानून का खौफ इन अपराधियों में नहीं रहा .
मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव कसांडी के रहने वाले संदीप नाम के युवक की पिटाई के बाद हत्या की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. संदीप एक निजी स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात था और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.