scorecardresearch
 

सोनीपत: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, दूसरा लापता, तीसरे की ऐसे बची

सोनीपत के ककरोई में एक तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी. कार में तीन दोस्त सवार थे. एक की मौत हो गई. दूसरे को राहगीरों ने बचा लिया. वहीं, तीसरा लापता है. गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं.

Advertisement
X
हादसे में एक की मौत, एक लापता.
हादसे में एक की मौत, एक लापता.

हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गांव ककरोई के पास एक तेज रफ्तार कर सीएलसी नहर में जा गिरी. बताया जा रहा है कि तीन दोस्त शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी गांव ककरोई के पास उनकी कार सीएलसी नहर में जा गिरी. जिसके बाद कार में सवार तीन दोस्तों में से एक दोस्त की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement

वहीं एक को राहगीरों ने निकाल लिया, जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. साथ ही एक दोस्त नहर में ही लापता हो गया है, जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि कार की तेज रफ्तार होने के कारण पहले पलट गई. फिर पलटती हुई ककरोई सीएलसी चैनल नहर में गिरी. कार में सवार तीनों दोस्त शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.

आसपास के ग्रामीणों ने कार में सवार दो दोस्तों को बाहर निकाल लिया. जिसमें से मनीष शर्मा जो हिसार का रहने वाला था उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मयूर विहार निवासी विकास को राहगीरों ने बचा लिया है. लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक पीजीआई इलाज के लिए भेजा गया है. सोनीपत के सेक्टर-23 निवासी अशोक नहर में ही लापता हो गया है, जिसकी तलाश के लिए गोताखोरों की सहायता ली जा रही है. अभी तक अशोक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement