scorecardresearch
 

10 CCTV कैमरे करते हैं लेडी डॉन की सुरक्षा... काला जठेड़ी का वो घर जहां NIA समेत देश के कई राज्यों की एजेंसी कर चुकी है रेड

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha) हरियाणा के सोनीपत के जिस घर में रहती है, वहां सुरक्षा में 10 CCTV कैमरे लगाए गए हैं. गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी का ये घर सोनीपत के जठेड़ी में है. यहां NIA समेत देश के कई राज्यों की पुलिस छापेमारी कर चुकी है. अनुराधा चौधरी और गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी 12 मार्च को दिल्ली में होने जा रही है.

Advertisement
X
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी.
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी.

Gangster weds Lady Don: कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Sangster Sandeep alias Kala Jathedi) की दुल्हन बनने जा रही लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha Chaudhary) सोनीपत के जिस घर में रहती है, वहां 10 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन कैमरों के जरिए घर के आसपास आने-जाने वालों पर नजर रखी जाती है, जिससे कोई भी आहट हो तो घर में रहने वाले लोग तुरंत अलर्ट हो जाएं. काला जठेड़ी का ये घर भीड़भाड़ वाले इलाके में है.

Advertisement

यह गांव सोनीपत के जठेड़ी में है. इस घर पर विरोधी गैंग की नजर होती है. एनआईए के अलावा दिल्ली पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस इस घर पर छापेमारी कर चुकी है.

यहां देखें वीडियो

विरोधी गैंग के हमले की आशंका को देखते हुए घर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे गए हैं. अनुराधा चौधरी ने कहा कि यहां 10 CCTV कैमरे लगे हैं, संदिग्ध पर नजर रखते हैं, गाड़ी नंबर नोट कर लेते हैं. कोई अटैक करने आए तो अलर्ट रहें. हर किसी की नजर सीसीटीवी पर रहती है.

10 CCTV कैमरे करते हैं लेडी डॉन की सुरक्षा... काला जठेड़ी का वो घर जहां NIA समेत देश के कई राज्यों की एजेंसी कर चुकी है रेड

बात दें कि अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज 12 मार्च को काला जठेड़ी से शादी करने जा रही है. इस शादी पर 4 राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसी की नजर होगी. इस शादी पर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के विरोधी गैंग की भी नजर है. संदीप उर्फ काला जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम था. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'विरोधी गैंग का डर नहीं, वो टीवी पर हमारी शादी देखे', "'विरोधी गैंग का डर नहीं, वो टीवी पर हमारी शादी देखे', शादी से पहले लेडी डॉन का Exclusive इंटरव्यू

किसी समय अनुराधा चौधरी राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के गिरोह से जुड़ी रही. 15 साल तक क्राइम की दुनिया में रही अनुराधा अब गैंगस्टर की दुल्हन बनने जा रही है. लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी कोई मामूली नहीं है, इसको लेकर दिल्ली पुलिस के हाथ पांव फूले हुए हैं. इस शादी पर 4 राज्य (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब ) की पुलिस और सेंट्रल एजेंसी NIA की नजर होगी.

10 CCTV कैमरे करते हैं लेडी डॉन की सुरक्षा... काला जठेड़ी का वो घर जहां NIA समेत देश के कई राज्यों की एजेंसी कर चुकी है रेड

गैंगस्टर काला जठेड़ी को मिली है छह घंटे की पेरोल

शादी की इजाजत दिल्ली की कोर्ट ने दी है. इसके लिए तिहाड़ जेल में बंद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को 6 घंटे की पेरोल मिली है, लेकिन ये 6 घंटे दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के लिए बेहद चैलेंजिंग होने जा रहे हैं. इस शादी पर सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि कई कुख्यात गैंगस्टर्स की नजर भी होगी. गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी पर दर्जनभर से ज्यादा हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिसका क्राइम सिंडीकेट लारेंस बिश्नोई से भी बड़ा है. 

लेडी डॉन ने कहा- मैं वकालत कर रही हूं, संदीप का केस खुद लड़ूंगी

Advertisement

अनुराधा चौधरी ने कहा कि संदीप क्राइम का रास्ता छोड़ रहा है, मैं क्राइम का रास्ता छोड़ चुकी हूं. मैं वकालत कर रही हूं, संदीप का केस लडूंगी. हम दोनों दोबारा निर्मल लाइफ जीना चाहते हैं. जब तक शादी न हो जाए, भरोसा नहीं होगा, शादी रोकने की कोशिश हो रही है. NIA समेत कई एजेंसियों ने कई बार रेड की. हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला. 

लेडी डॉन ने कहा कि काला जठेड़ी से मिलना ऊपर वाले की मर्जी थी. सात फेरे हमने पहले भी लिए हैं, लेकिन हम कानूनी तौर पर शादी करने जा रहे हैं. 16 साल बाद संदीप की अपने घर में वापसी होगी, भले कुछ टाइम के लिए ही सही. विरोधी गैंग आराम से टीवी पर शादी देखें, हो सके तो आशीर्वाद दें, मुझे नहीं लगता डिपार्टमेंट के आगे वो कुछ कर पाएंगे. शादी में 100-150 मेहमान होंगे. कुछ परिवार के लोग, वकील और मीडिया होगा. मैं क्राइम छोड़ चुकी हूं, डिपार्टमेंट जानता है कि हमने सब छोड़ दिया. मैं संदीप का केस खुद लडूंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement