हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के मन से खाकी का खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. इसका ताजा उदाहरण देर रात सेक्टर-12 में देखने को मिला. यहां पेट्रोल पंप संचालक से तीन अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपए की लूट की. यही नहीं, उन पर धारदार हथियार से हमला भी किया. हैरानी की बात ये है कि यह वारदात शहरी यातायात थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी.
घायल पेट्रोल पंप संचालक का इलाज सोनीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सोनीपत के सेक्टर-12 में जैन पैट्रोल पंप संचालक पवन जैन सोमवार देर रात पेट्रोल पंप से अपने घर लौट रहे थे. जब वह शहरी यातायात ट्रैफिक थाने से कुछ ही दूरी पर चले थे. पीछे से बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए, जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे.
उन्होंने पहले तो पवन जैन की स्कूटी को टक्कर मारी और बाद में उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिसमें पवन जैन गंभीर रूप से घायल हो गए. लेकिन पवन जैन ने बदमाशों से उनका एक मोबाइल फोन छीन लिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायल पवन को एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया. पवन जैन के बेटे आशीष जैन की तहरीर पर सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.