हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांंव में बाइक सवार पेट्रोल पंप मैनेजर को तेज रफ्तार फॉर्यूचनर कार ने पीछे से टक्कर मार दी. मैनेजर गंभीर रूप से घायल हुआ. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मैनेजर की मौत हो गई. कार सवार युवक मैनेजर को छोड़कर फरार हो गए. वहीं, इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला सुधीर सोनीपत के जठेड़ी गांव में स्तिथ पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत था. 9 सितंबर को वह पंप आने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला. जैसे ही वह पेट्रोल पंप के समाने पहुंचा तो तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने सूधीर की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसमें नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार सड़क पर मौजूद है. तभी वह उसके सामने काले रंग की फॉर्यूचनर कार तेज स्पीड में आती है और कार के आगे चल रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार देती है.
घटना की सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बाइक सवार युवक दूसरे बाइक सवार के सामने उछल कर सड़क जा गिरता है और उसकी बाइक अन्य बाइक सवार की बाइक से टकरा जाती है. जमीन पर गिरे युवक के शरीर में हलचल नहीं होता है. मौके पर भीड़ जमा हो जाती है. आनन-फानन में उसी फॉर्च्यूनर कार में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार सुधीर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है.
देखें वीडियो...
शव अस्पताल में छोड़कर भागे कार सवार
मगर, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. कार सवार युवक सुधीर को लाश को अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकलते है. मामले की सूचना पुलिस को मिलती है. पुलिस ने मामले की जांच की है. केस दर्ज किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुधीर अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था.
कार की पहचान की जा रही है: पुलिस
मामले को लेकर जानकारी देते हुए रई पुलिस थाने के एएसआई योगेश ने बताया कि ने कार की टक्कर से युवक की मौत हुई है. कार की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज मिला है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.