scorecardresearch
 

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में NHRC पहुंची कांग्रेस, दोषियों पर एक्शन की मांग

करनाल में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपकर किसानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

Advertisement
X
NHRC में दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांग करते कांग्रेस के नेता (ट्विटर)
NHRC में दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांग करते कांग्रेस के नेता (ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की
  • प्रतिनिधिमंडल में कैप्टन अजय, विवेक, व दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल
  • सीएम खट्टर का विरोध करने पर शनिवार को हुआ था लाठीचार्ज

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश कांग्रेस इकाई की अध्यक्ष कुमारी शैलजा के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले हफ्ते करनाल में किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कांग्रेस दल प्रतिनिधिमंडल में कैप्टन अजय यादव, विवेक बंसल और दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हैं.

Advertisement

कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने ट्वीट कर बताया कि करनाल में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज को लेकर आज हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजी एवं वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में दीपेंदर हुड्डा, किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव, वीरेंद्र सिंह राठौर, आशीष दुआ, डॉक्टर अजय चौधरी और लाल बहादुर खोवाल भी शामिल थे.

करनाल में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपकर किसानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई. साथ ही सीधी लाठी मारने का आदेश देने वाले अधिकारी, लाठी मारने वाले पुलिसकर्मियों और उन्हें उत्प्रेरित करने वाले अन्य दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- सिर फोड़ देना....जानें कौन हैं करनाल SDM आयुष सिन्हा, दिया था किसानों पर लाठीचार्ज का ऑर्डर

इससे पहले पिछले हफ्ते शनिवार को सीएम खट्टर का विरोध करने पर करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था. जिले के घरौंडा के टोल पर किसानों ने मुख्यमंत्री खट्टर के एक कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस ने जमकर उन पर लाठियां भांजी. इस लाठीचार्ज में कई किसानों और पुलिसकर्मियों को काफी चोटें भी आईं. कांग्रेस पहले ही खट्टर सरकार पर किसानों के खिलाफ जनरल डायर जैसा व्यवहार करने का आरोप लगा चुकी है.

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान आया. दोनों ने कहा कि आंदोलन अपने रास्ते से भटक गया है और अब अराजकता की तरफ जाता दिख रहा है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि पंजाब-यूपी के लोग हरियाणा आकर माहौल खराब कर रहे हैं. 

SDM आयुष सिन्हा के शब्दों का चयन गलतः CM खट्टर

'सिर फोड़ देना' वाले वायरल बयान पर बात करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि SDM आयुष सिन्हा के शब्दों का चयन गलत था और इस पर कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम पर सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी भाषा ठीक नहीं थी. उन्होंने कहा, 'कानून व्यवस्था बनाए रखना सब का अधिकार है. उन्होंने (SDM) भी यही कहा था कि कोई भी कानून को तोड़ेगा तो सख्ती से निपटा जाएगा. लेकिन फिर भी चीफ सेक्रेटरी इस मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद जो भी चीजें सामने आएंगी, उसके हिसाब से आगे कार्रवाई होगी.'

Advertisement

किसानों के 6 तारीख के अल्टीमेटम पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि प्रदर्शन करने से किसी को एतराज नहीं है, लेकिन कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को हुई लाठीचार्ज पर खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम खट्टर की सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया. अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा की कायर सरकार ने करनाल में अन्नदाता किसान पर बेरहमी और बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज कर एक बार फिर जनरल डायर की याद दिला दी.

उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय तरीके से विरोध कर रहे किसानों को जानवरों की तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दर्जनों लहुलुहान हो गए और सैकड़ों को चोटें आईं. एक बार फिर यह साबित हो गया कि अन्नदाता किसान के असली दुश्मन हैं दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल खट्टर.

 

Advertisement
Advertisement