हरियाणा के फरीदाबाद में सौतेले पिता के अपनी बेटी के साथ चाकू की नोंक पर कथित तौर पर दुष्कर्म करने की शर्मनाक घटना सामने आई हैं. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और घटना की जांच कर रही है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 25 वर्षीय एक युवती ने पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ अपने दो बच्चों सहित गौंछी गांव में रहती है.
उसकी मां ने करीब 20 साल पहले उसके पिता आस मोहम्मद से तलाक लेकर खुर्शीद (सौतेला पिता) से शादी कर ली थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को युवती घर पर अकेली थी, तब उसके सौतेले पिता ने चाकू की नोंक पर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.