scorecardresearch
 

32 लाख की अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी, हरियाणा से बिहार हो रही थी तस्करी

एसटीएफ प्रयागराज के एक ऑफिसर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बुधवार हरियाणा से एक कंटेनर शराब तस्कर बिहार, यूपी के रास्ते ले जा रहे है. सूचना पर टीम सक्रिय हुई और सैनी कोतवाली के डोरमा मोड़ के समीप एसटीएफ ने घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान संदिग्ध कंटेनर आया उसे करीब 32 लाख रुपये की शराब की बोतल मिली.

Advertisement
X
32 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
32 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एसटीएफ ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कंटेर समेत 168 अवैध शराब की पेटी बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्कर शराब को हरियाणा से बिहार व अन्य प्रदेश में ले जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और सैनी पुलिस ने डोरामा नेशनल हाईवे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

एसटीएफ प्रयागराज के एक ऑफिसर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बुधवार हरियाणा से एक कंटेनर शराब तस्कर बिहार, यूपी के रास्ते ले जा रहे है. सूचना पर टीम सक्रिय हुई और सैनी कोतवाली के डोरमा मोड़ के समीप एसटीएफ ने घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान संदिग्ध कंटेनर आ गया, रोक कर जांच की गई तो लकड़ी के बाक्स में अंग्रेजी शराब की बोतल छिपाकर रखी गई थी.

एसटीएफ ने कंटेनर से 168 पेटी शराब बरामद की

जांच के दौरान एसटीएफ ने कंटेनर से 168 पेटी शराब बरामद की. इसमें 68 पेटी ऑफिसर्स चॉइस , आल सेसन्स व्हिस्की की 9 पेटी, इम्पीरियल ब्लू की 53 पेटी, मैक डावेल्स की 40 पेटी शराब थी, जिसकी कीमत 32 लाख है. एसटीएफ के एसआई रणेंद्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने कंटेनर चालक नरेंद्र कुमार निवासी हेतमपुर थाना जुई, जिला भिवानी, हरियाणा को गिरफ्तार करके सैनी कोतवाली पुलिस के हवाले किया है. कंटेनर को सैनी कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया है.

Advertisement

अवैध शराब की कीमत 32 लाख रुपये बताई जा रही है

इस मामले पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एसटीएफ प्रयागराज को सूचना मिली कि प्रयागराज कानपुर नेशनल हाईवे पर शराब का परिवहन आ रहा है. इस सूचना पर सैनी पुलिस को लेकर के एसटीएफ द्वारा छापा मारा गया. जिसमें एक कंटेनर को बरामद किया गया. उसमें 168 पेटी शराब बरामद हुई है. इस संदर्भ में थाना सैनी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement