सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा शिकार होने वाले दुपहिया चालकों को बुधवार को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने हेलमेट और एक गुलाब का फूल दिया. साथ ही सड़क सुरक्षा नियम का पाठ पढ़ाया. पुलिस कमिश्नर ने 50 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और गुलाब के फूल दिए. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं.
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस मुहिम के पीछे उनका उद्देश्य बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों को अवेयर करना और सड़क हादसे में होने वाली मौत के ग्राफ को कम करना है. फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नम्बर दो पर स्थित सीकरी पुलिस चौकी के नजदीक फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर डॉक्टर हनीफ कुरैशी बिना हेलमेट के चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को सबक सिखाया. उनका चालान काट कर नहीं, बल्कि उन्हें गुलाब का फूल और हेलमेट पहना कर.
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर हनीफ कुरैशी के मुताबिक फरीदाबाद पुलिस ने आज से सड़क सुरक्षा महीना की शुरुआत की है. मकसद बिना हेलमेट पहने कर दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक करना और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताना है. उन्हें यह समझाना की सड़क हादसे में सबसे ज्यादा मरने वाले दुपहिया वाहन चालकों की संख्या होती है. उनके पीछे घर पर भी कोई उनका इंतजार कर रहा है एक छोटी से चूक आपकी जान ले सकती है.
उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए आज 50 लोगों को हेलमेट बांटा. यह ड्राइव एक महीने चलेगा. वहीं डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि शराब पी कर और बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाये इसे ध्यान रखे कि कोई घर पर भी आपका इंतजार कर रहा है.वहीं सड़क सुरक्षा नियम का पालन न करने वाले दुपहिया वाहन चालकों ने भी पुलिस कमिश्नर के इस पहल सराहना की.