चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ केस में हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला बेटे पर आरोप लगने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया. सुभाष बराला ने कहा कि वर्णिका मेरी बेटी की तरह है. उसे न्याय जरूर मिलेगा. विकास के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए. मेरा और बीजेपी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं. बराला ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता में विश्वास करती है. इस मामले में कानून अपना काम कर रही है. इस मामले में बीजेपी और उसके नेताओं संबंधित कुछ भी नहीं है.
आपको बता दें कि विकास बराला और आशीष कुमार ने सीनियर आईएएस की बेटी की कार का पीछा किया था. उन्होंने लड़की के कार का दरवाजा भी खोलने की कोशिश की. लड़की के कई बार फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ़्तार कर लिया. लड़की की शिकायत पर मामला भी दर्ज हुआ.हालांकि गिरफ्तारी के अगले ही दिन आशीष बराला को जमानत मिल गई. आरोप है कि ऐसा उसके ऊपर हलके चार्ज लगाने की वजह से हुआ.
गिरफ्तारी के वक्त जांच में पाया गया था कि आशीष बराला ने शराब पी रखी थी. पीड़ित ने इस पूरे वाकये को फेसबुक पर बयां किया था. हालांकि कांग्रेस समेत विपक्ष का आरोप है कि आशीष को पुलिस पर दबाव डालकर बचाया गया. आशीष, बीजेपी हरियाणा के अध्यक्ष और विधायक सुभाष बराला का बेटा है.बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.
मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया और यह दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है. वहीं मामले में पीड़िता वर्णिका कुंडू और उसके पिता खुलकर सामने आ गए हैं. वर्णिका का कहना है कि वह पीछे नहीं हटेगी और आरोपियों को सजा दिलवा कर रहेगी, चाहे कोई भी जो मर्जी कर ले.दूसरी ओर, मामले में चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. पहले सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए, अब पुलिस 5 सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा कर रही है.