हरियाणा के भिवानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां सरकारी स्कूल टीचर, उसकी पत्नी और इकलौती बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रात अंगीठी से दम घुटने से तीनों की मौत हुई है.
इस मामले पर एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. कमरे के अंदर जेबीटी टीचर जितेन्द्र, उनकी पत्नी सुशीला व बेटी हिमानी के शव बेड पर पड़े थे. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था. ना ही शवों पर किसी तरह के चोट के निशान मिले.
जितेंद्र की ड्यूटी भिवानी शहर के ग्वार फैक्ट्री के नजदीक प्राथमिक विद्यालय में थी. मृतक सुशीला के पिता धर्मबीर का कहना है कि इनका किसी से कोई विवाद नहीं था. उन्हें आशंका है कि किसी ने तीनों की हत्या की है. वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी के धुएं से तीनों का दम घुटा और इनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- जगबीर घनघस)