scorecardresearch
 

Sonipat: पहलवान सुशील कुमार की जमानत पर सागर धनखड़ के पिता नाखुश, बोले- बनाया जाता है समझौते का दबाव

जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में आरोपी सुशील कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई है. लेकिन सागर के पिता अशोक धनखड़ ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही. उनका आरोप है कि पहले भी गवाहों पर दबाव बनाया गया था और अब उन पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है.

Advertisement
X
मृतक सागर धनखड़ के माता-पिता
मृतक सागर धनखड़ के माता-पिता

जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दी. हालांकि, सागर धनखड़ के पिता अशोक धनखड़ ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

अशोक धनखड़ ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्होंने मजबूत सबूत पेश किए, लेकिन फिर भी सुशील कुमार को जमानत मिल गई. उन्होंने दावा किया कि पहले भी गवाहों पर दबाव बनाया गया था और अब फिर से उनके परिवार पर समझौते का दबाव डाला जा रहा है.

अशोक धनखड़ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट 

बता दें,  5 मई 2021 की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में उनके बेटे सागर को डंडे से बुरी तरह से पीटा गया था. इसके चलते सागर की अस्पताल में मौत हो गई थी. उन्होंने ओलंपियन सुशील कुमार, अनिरुद्ध दहिया और 16 अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच के दौरान कुछ अहम सबूत मिलने के बाद सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था.

सागर धनखड़ के पिता का कहना है कि खाप पंचायतों के जरिए उन पर समझौते का दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दहिया खाप और धनखड़ खाप के माध्यम से उनके गांव में पंचायत करवाई गई और गवाहों को धमकाया गया. अब अशोक धनखड़ ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे.

Advertisement

पहले भी सुशील को मिल चुकी है जमानत

परिजनों का आरोप है कि सुशील को जमानत मिलने से उन्हें निराशा है. पहले भी मई, 2023 में सुशील कुमार को जमानत दी गई थी. जिसके बाद वो दिल्ली अपना मेडिकल करवाने गए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement